बहुजन अनुयायियों व रैपिड एक्शन टीम नें छत्रपति शाहू महाराज की जयंती मनाई गई

Jun 26, 2024 - 18:49
 0  67
बहुजन अनुयायियों व रैपिड एक्शन टीम नें छत्रपति शाहू महाराज की जयंती मनाई गई
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई, जालौन। सामाजिक न्याय के अग्रदूत आरक्षण के जनक राजऋषि छत्रपति शाहूजी महाराज के जन्मदिवस के मौके पर कबीर चौराहा राठ रोड ओवर ब्रिज के नीचे गांधीनगर उरई में कोरी समाज एवं बहुजन अनुयायियों द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।जिसमें रैपिड एक्शन टीम के ऊर्जावान साथियों का विशेष योगदान रहा। उपस्थित अनुयायियों ने बताया 1902 में सर्वप्रथम राजऋषि छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने राज्य में आरक्षण लागू कर दिया था जो एक क्रांतिकारी क़दम था, उन्होंने सरकारी नौकरियों में पिछड़ी जाति के पचास प्रतिशत लोगों को आरक्षण देने का फ़ैसला किया था यह एक ऐसा फ़ैसला था जिसने आगे चलकर आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था करने की राह दिखाई. उन्होंने अपने शासन क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह के छूआछूत पर क़ानूनन रोक लगा दी थी। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रमोद वर्मा उसरगांव, मोतीलाल वर्मा,शिवप्रशाद वर्मा श्रद्धानन्द सिंह,धनीराम वर्मा गौरव प्रेस, डॉ. अंशुल वर्मा,अनिल सिन्दूर आदित्य वर्मा,पप्पू वर्मा, मुन्ना साहेब,सूरज मास्टर, जीतू वर्मा, हरनरायन वर्मा पूर्व सभासद, प्रदीप वर्मा, बृजमोहन वर्मा, ब्रजेन्द्र वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow