पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप एसएसपी से मिले म्रतक छात्र के परिजन
बुलंदशहर । बताते चले की आहार थाना क्षेत्र स्थित रुक्मणि वेदांत संस्कृत विद्यालय देवी अवंतिका गुरुकुल स्कूल के पीछे झाड़ियां में बीते 5 दिसंबर को पेड़ से लटका मिला था हाइस्कूल मै पढ़ने बाले छात्र का शव। मृतक अभिषेक पचौरी जनपद अलीगढ़ के थाना जवा क्षेत्र के गांव पौहिना का रहने वाले वाला था । और जनपद बुलंदशहर के थाना आहार छेत्र स्थित रुक्मणि वेदांत संस्कृत विद्यालय देवी अवंतिका में कक्षा 10 में स्कूल के आवास में ही रहकर पढ़ता था। छात्रों के परिजनों ने गुरुकुल स्कूल प्रशासन पर छात्र के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्र के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बुधवार को मृतक छात्रा के दर्जनों पुरुष व महिलाएं एसएसपी ऑफिस पहुंचे और एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है की गुरुकुल स्कूल प्रशासन उनके बच्चे का रंजिशन उत्पीड़न करता था और मारपीट करते थे।
What's Your Reaction?