कलयुगी बेटे की करतूत.........! जिस मां ने चलना सिखाया, उसे बुढ़ापे में अधनंगा कर पीटा.........

Mar 8, 2024 - 12:15
 0  37
कलयुगी बेटे की करतूत.........! जिस मां ने चलना सिखाया, उसे बुढ़ापे में अधनंगा कर पीटा.........
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दिल को झकझोर देने वाला एक वीडियो सामने आया है l जिसमें एक बेरहम बेटा अपनी 80 साल की अर्धनग्न बूढ़ी मां को बड़ी बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहा है l बुजुर्ग महिला का कसूर बस इतना है कि उसने अपने कपड़े में ही शौंच कर दिया l जिस बात से उसका बेटा इतना खफा हो गया कि चेयर पर बैठी बूढ़ी मां को कभी लात घूसों से पीट रहा है, तो कभी बाल पकड़कर उसकी डंडे से पिटाई कर रहा है l इतने से भी जब उसका मन नही भरा तो वह अपनी मां का गला दबाकर उसे झकझोर रहा है l इस दौरान किसी पड़ोसी ने अपने मोबाइल से उसकी हैवानियत का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया l वीडियो को जिसने भी देखा वह सहम उठl l बुजुर्ग महिला की पिटाई करने वाले शख्स कोई और नही बल्कि उसका बेटा सोनू सिंह ठाकुर है l पड़ोसियों ने अपना नाम ना छापने के शर्त पर बताया की इस बुजुर्ग महिला की उम्र 80 साल से ज्यादा है l बीते कुछ दिनों से उसकी तबियत भी ठीक नहीं रहती है l बुधवार को उसने अपने कपड़े में ही शौंच कर दिया l बस इसी बात से उसका बेटा सोनू सिंह ठाकुर नाराज हो गय l वह अपनी बूढ़ी मां चंद्रा देवी को लात घूंसे और डंडे से बेरहमी पिटाई करने लगा l मामला चरवा थाना क्षेत्र के बेरुआ गांव का है l एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया चरवा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है l वीडियो वायरल होते ही इसका संज्ञान लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है l वीडियो तीन चार दिन पुराना है l बेटा घर से कल ही फरार हो गया है l उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गई हुई है l बहुत जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा l उन्होंने कहा इस प्रकार का सामाजिक अपराध नहीं होने देंगे l हैवान बेटे की पिटाई से बुजुर्ग महिला के शरीर पर चोटें भी आई है l बहरहाल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पीड़ित बुजुर्ग महिला के घर पहुंची l हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी सोनू सिंह ठाकुर घर छोड़कर फरार हो गया l पुलिस ने बुजुर्ग महिला का बयान दर्ज करने के बाद बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow