बदायूं । खेत की रखवाली कर रहे किसान पर सांड ने अचानक किया हमला ' किसान की हुई मौत । परिजनों में मचा कोहराम ।
पूरा मामला जनपद बदायूं के फैजगंज वेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम आसफपुर का है जहां के रहने वाले किसान अयोध्या प्रसाद कश्यप अपने खेत की रखवाली करने के लिए खेत पर गए हुए थे वहीं खेत में सांड घुस गया था जिसको किसान अयोध्या प्रसाद कश्यप ने भगाना चाहा तभी किसान पर सांड ने अचानक हमला कर दिया वहीं उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी खेतों पर रखवाली कर रहे थे वह भाग कर किसान अयोध्या प्रसाद के पास पहुंचे तो देखा कि किसान अयोध्या प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे तभी घायल किसान को उनके परिजन एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए थे इलाज के दौरान ही किसान अयोध्या प्रसाद कश्यप ने दम तोड़ दिया वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है किसानों के ऊपर सांडों के हो रहे हमले से किसानों में रोष व्याप्त है । सांडों से लगातार मौतें हो रही है कहीं खेतों पर रखवाली करते समय हमला मै मौत तो कही वीच रोड पर वाहन टकराने से मौतें हो रही है ।
लेकिन इनका कोई इन्तजाम नहीं किया गया है I