भीख मांगने को बनाया धंधा....! एडिशनल एसपी ने खोल दी पोल

Feb 3, 2024 - 10:17
 0  35
भीख मांगने को बनाया धंधा....! एडिशनल एसपी ने खोल दी पोल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसे युवक को पकड़ा, जो दिव्यांग होने का नाटक करके लोगों से भीख मांगता था ! उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे फर्जी लोगों से बच कर रहें और भिक्षावृत्ति को बढlवा अक्सर ट्रैफिक सिग्नल पर उन भिखारियों को देखा होगा, जो दिव्यांग हैं और अपना पेट भरने के लिए लोगों से भीख मांगते हैं ! इस तरह के भिखारी ग्वालियर के चौराहों पर भी देखने को मिल जाते हैं ! ग्वालियर के एक पुलिस अधिकारी ने जब ऐसे ही एक दिव्यांग भिखारी को देखा, तो उन्हें कुछ शक हुआ ! जब उन्होंने भिखारी को पकड़ा, तो इस खुलासा हो गया कि दिव्यांग बनकर भीख मांगने वाला युवक पूरी तरह तंदुरुस्त है ! वह दिव्यांग बनने का नाटक कर रहा है ! ये पूरी घटना बुधवार शाम को हुआ ! जब ग्वालियर के एडिशनल एसपी अमृत मीणा गोले का मंदिर चौराहे से गुजर रहे थे ! तभी उनकी नजर एक दिव्यांग भिखारी पर पड़ी ! उस भिखारी के साथ एक महिला भी मौजूद थी ! हाथ से दिव्यांग भिखारी ट्रैफिक सिग्नल पर लोगों से भीख मांग रहा था ! एडिशनल एसपी को उस भिखारी की दिव्यांगता पर थोड़ा संदेह हुआ! इसके बाद उन्होंने गाड़ी रुकवाई और नीचे उतरकर भिखारी के पास पहुंचे ! एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने भिखारी से अपना दिव्यांग हाथ खोलकर दिखाने के लिए कहा ! यह सुनकर उसके साथ मौजूद महिला ने पुलिसकर्मियों को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की,फिर मिन्नतें करने लगी !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow