कालपी विधायक पुत्र उरई नगर पालिका अध्यक्ष के पौत्र समेत 13 नामचीन लोगो पर गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
उरई(जालौन)। जनपद जालौन में लगातार भू माफियाओ के मामले सामने आते रहते है । लेकिन जनपद का एक ऐसा मामला सामने आया है । जहाँकालपी विधायक के बेटे और उरई नगर पालिका के अध्यक्ष के पौत्र समेत 13 नामचीन लोगो के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार भू माफियाओ पर कार्यवाही कर रही है यहां तक कि अबैध सम्पत्ति पर बुलडोजर भी चलाये जा रहे है । इसी क्रम में जनपद जालौन में गम्भीर धाराओ में एक मुकदमा लिखा गया है । जिससे जनपद में खलबली मच गई है क्योंकि ये मुकदमा नामचीन लोगो पर दर्ज किया गया है । पुलिस ने 420,467,468,471,389,504,506,120B धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमे आशीष चतुर्वेदी जो कि वर्तमान कालपी विधायक के पुत्र है। इसके अलावा सबसे बड़ी नामी हस्ती विजय चौधरी जिनकी माताजी आज वर्तमान समय नगर पालिका अध्यक्ष है । उनके पुत्र राहुल चौधरी का नाम भी शामिल है । इनके अलावा शोभा गोयल पत्नी वीरेंद्र कुमार कृष्णा नगर उरई सुनीता वंसल पत्नी अरविंद कृष्णा नगर उरई जुल्फिकार अहमद पुत्र सगीर अहमद तुलसीनगर उरई अब्दुल जलील पुत्र अब्दुल सत्तार मुम्बई जमाल अहमद उर्फ पप्पू पुत्र तुफैल अहमद मोहनपुरा उरई सत्यप्रकाश श्रीवास्तव पुत्र प्रभुदयाल श्रीवास्तव ग्राम अटरिया उरई विवेक गोयल पुत्र वीरेंद्र कुमार लखनऊ राजनाथ त्रिवेदी पुत्र विजय नारायण पटेल नगर उरई पंकज कुमार पुत्र वीरेंद्र गोपालगंज उरई सतेन्द्र श्रीवास्तव पुत्र शिवकुमार जैसारी डाकोर नरेन्द्र वर्मा पुत्र लालाराम वर्मा तुलसी नगर उरई के ऊपर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है । जबकि पीड़ित ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ कई बार शिकायती पत्र कोतवाली में दिया गया लेकिन ये लोग अपने रसूख के बल पर मुकदमा दर्ज नही होने देते थे । जिसके बाद पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जहां सुनवाई के बाद मामला संगीन पाते हुए न्यायालय ने आदेश दिया तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है । पीड़ित ने यह भी कहा है कि ये लोग इतने नामचीन है कि मेरे ऊपर कोई भी संकट आ सकता है । और कुछ अधिकारी भी इनकी जेब मे है लेकिन जो अधिकारी ईमानदार है वो मुझे न्याय दिलाएंगे क्योंकि हमेशा सत्य की जीत होती है।
What's Your Reaction?