'राकेश कुमार' -
राजनीती ;
झांसी लोकसभा चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र में युवा मतदाताओं का दबदबा रहेगा। इसका अंदाजा युवा मतदाताओं की संख्या को देखकर लगाया जा सकता है। क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं के 21.45 लाख मतदाताओं में से 4.89 लाख 18 से 29 वर्ष तक की आयु के हैं। सर्वाधिक युवा मतदाता ललितपुर जनपद की महरौनी विधानसभा में हैं।
निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। चुनाव के लिए मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है। अगले एक सप्ताह के भीतर चुनाव की आचार संहिता लागू होने की संभावना जताई जा रही है। इस चुनाव में युवा मतदाताओं का मत निर्णायक साबित होगा। झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची में 18 से 29 वर्ष तक की आयु के मतदाताओं की लगभग 25 फीसदी हिस्सेदारी है। क्षेत्र की पांचों विधानसभा झांसी नगर, बबीना, मऊरानीपुर, ललितपुर सदर और महरौनी में 21,45,121 मतदाता हैं और इनमें से 4,89,918 वोटर युवा है। सबसे ज्यादा युवा 1,28,955 मतदाता महरौनी विधानसभा और सबसे कम झांसी नगर विधानसभा में 73,027 हैं। जबकि, ललितपुर सदर में 1,22,203, बबीना में 73,511 और मऊरानीपुर विधानसभा में 92,222 मतदाता हैं। युवा मतदाता ज्यादा से ज्यादा अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए आयोग की ओर से विशेष प्रयास भी किए जा रहे हैं। खासतौर पर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
*पहली बार बूथ पर जाएंगे 37 हजार वोटर........*
झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र में 37,571 वोटर ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालने जाएंगे। 18 से 19 वर्ष की आयु के इन मतदाताओं के नाम पहली बार मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। पहली बार वोट डालने वालों में मऊरानीपुर में सबसे ज्यादा 9,985 हैं। इसके अलावा महरौनी में 9,887, ललितपुर सदर में 6,973, बबीना में 5,832 और झांसी नगर विधानसभा में 4,894 फर्स्ट वोटर हैं।