मध्यप्रदेश: गुना में डंपर की टक्कर के बाद बस पलटी........फिर धधक उठी आग

Dec 28, 2023 - 19:16
 0  35
मध्यप्रदेश: गुना में डंपर की टक्कर के बाद बस पलटी........फिर धधक उठी आग
केशव सिंह। मध्यप्रदेश के गुना में बुधवार रात 8:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो l बजरंगढ़ थाना के पास सेमरी घाटी पर एक डंपर ने सामने से आ रही बस को टक्कर मार दी l बस में 30 लोग सवार थे जिसमें से कुछ तुरंत निकल आये कुछ वही फसे रहे l फसे लोगों की संख्या 13 थी जो तुरंत जलकर राख हो गए, हादसा इतना दर्दनाक था कि जले हुए शव को उठाने पर उनके अंग नीचे गिर रहे थे ,बचे हुए लोगों में से 15 पास के अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है l मुखयमंत्री मोहन यादव ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैl मृतक के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपया और घायलों को 50-50 हज़ार रुपया आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow