थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने जाते जाते मानवता दिखाते हुए क्षेत्र के चौकीदारो को किए कम्बल वितरित

Jan 12, 2024 - 20:27
 0  48
थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने जाते जाते मानवता दिखाते हुए क्षेत्र के चौकीदारो को किए कम्बल वितरित
* *थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह का स्थानांतरण शामली होने के बाद एक दर्जन से अधिक चौकीदारो को बांटे कम् सहारनपुर मानवता किसका नाम है,यह कोई थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह से सीखे जिन्होंने इंसानियत का फर्ज अदा करते हुए आज इस हाड कपआं देने वाली सर्दी मे एक दर्जन से अधिक चौकीदारो को थाने बुलाकर गर्म कम्बलो का वितरण किया।आपको बता दें,कि यह वही इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह है,जिन्होने कुष्ठ, नेत्रहीन एवम वृद्ध आश्रमों में जाकर होली दीपावली इन निर्धन लोगों के साथ मनाकर उन्हें यह अहसास तक होने नहीं दिया,कि दुनिया में उनका कोई नहीं है।और आज उन्होंने एक फिर शामली जाते जाते क्षेत्र के चौकीदारो को कम्बल बांटकर इंसानियत का फर्ज अदा किया।सभी चौकीदारो ने इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह का दिल से आभार जताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar