नीतेश कुमार,
झांसी। त्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क टहरौली थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव टहरौली खास में आर्थिक तंगी व कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी. दोपहर उसका शव खेत पर फंदे पर झूलता मिलने से परिवार में कोहराम मच गया.वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
टहरौली खास निवासी हरगोविंद कुशवाहा (29) बेटा मनसुख किसान था. वह खेत पर काम करने गया था. जहां बारिश-ओलों से फसल खराब देख परेशान हो गया. दोपहर एक बजे वह घर लौटा और पास लगे पेड़ से रस्सी का फंदा बनाया. जिस पर झूल गया. जिससे उसकी मौत हो गई. कुछ देर बाद लोग वहां से निकले हरगोविंद का शव फंदे पर झूलता देखा तो दंग रह गए. सूचना पर तहसीलदार टहरौली ज्ञान प्रकाश सिंह, सीओ टहरौली, थाना प्रभारी विनय दिवाकर पुलिस बल के साथ पहुंचे. लोगों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतरवाया. उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का है. गांव के लोगों ने बताया, उसके एक बेटा और तीन बेटियां हैं. उसकी मौत के बाद बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. तहसीलदार ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि किसान द्वारा फांसी लगाकर जान दी गई है. मौका-मुआयना किया गया है. इसकी जांच कराई जा रही है.
बाप-बेटे ने किशोरी का किया अपरहण,एफआईआर दर्ज
गढ़ियागांव में रहने वाली वर्षीय नाबालिग को मोहल्ले के बाप-बेटे बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गए. पीड़िता ने इसकी शिकायत प्रेमनगर थाने में दर्ज कराई है. प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गढ़ियागांव सिद्धबाबा की टोरिया खेरा की निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 को रात करीब 9 बजे वर्षीय नाबालिग बेटी घर के बाहर खाना खाकर टहल रही थी. काफी देर बाद भी बेटी के घर के अंदर न आनेपर जब उसने खोजबीन की तो पता चला कि उसे मोहल्ले के पकंज रायकवार व उसका पिता संतोष रायकवार बहला-फुसला कर अपहरण कर साथ ले गया है. शकुन की शिकायत पर पुलिस ने पंकज और उसके पिता संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.