अप्रैल में शुरू होंगे निगम के दो जोनल कार्यालय, बचेगी भागदौड़.......

Feb 20, 2024 - 11:08
 0  18
अप्रैल में शुरू होंगे निगम के दो जोनल कार्यालय, बचेगी भागदौड़.......
झांसी ! नगर निगम के हंसारी और पिछोर में निर्माणाधीन जोनल कार्यालय अप्रैल में शुरू हो जाएंगे। कार्यदायी संस्था को इन कार्यालयों का काम 31 मार्च तक पूरा करना है। सोमवार को निर्माण कार्यों की जांच के लिए आईआईटी कानपुर की टीम आ रही है। नगर निगम शहर के बीचों-बीच इलाइट चौराहे के पास स्थित है। जबकि, राजगढ़, भगवंतपुरा, कोछाभांवर, करारी, लहरगिर्द आदि से निगम की दूरी लगभग दस किलोमीटर है। ऐसे में लोगों को गृहकर जमा करने, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने, सफाई न होने से लेकर हर तरह की समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम तक भागदौड़ करनी पड़ती है। इसको मद्देनजर रखते हुए नगर निगम ने तीन जोनल कार्यालय बनाने का निर्णय लिया था। ये कार्यालय हंसारी, पिछोर और सीपरी बाजार में बन रहे हैं। इनमें हंसारी और पिछोर के कार्यालय का काम अंतिम चरण में है और कार्यदायी संस्था को 31 मार्च तक इन्हें पूरा करना है। निगम के मुख्य अभियंता एसके सिंह ने बताया कि सोमवार को आईआईटी कानपुर की टीम झांसी आएगी और जोनल कार्यालय की गुणवत्ता की जांच करेगी। काम संतोषजनक मिलने पर ही फर्म को भुगतान किया जाएगा। अप्रैल में दोनों जोनल कार्यालय शुरू हो जाएंगे। सीपरी बाजार में शिफ्ट नहीं हो पाई विद्युत लाइन - सीपरी बाजार में आल्हाघाट पर भी जोनल कार्यालय बन रहा है। मगर इसके ऊपर से विद्युत लाइन गुजरने के कारण दूसरी मंजिल नहीं बन पा रही है। बताया गया कि नगर निगम ने विद्युत विभाग को करीब छह महीने पहले लाइन स्थानांतरित करने का पैसा भी जमा कर दिया है। इसके बावजूद अब तक लाइन नहीं हट पाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow