*नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,
भिंड lमाननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय, उच्च न्यायालय म.प्र. एवं कार्यपालक अध्यक्ष महोदय, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार ‘‘पंच-ज’’ अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से दिनांक 05-06-2024 से दिनांक 15-08-2024 तक वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में माननीय राजीव कुमार अयाची, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड एवं हिमांशु कौशल, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के कुशल मागदर्शन में एवं अभिजीत सिंह, न्यायाधीश, भिण्ड की अध्यक्षता में आज दिनांक 09.08.2024 को एम.बी.एस एज्यूकेशन अकादमी स्कूल भिण्ड में वृक्षारोपण कार्यक्रम सह विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में अभिजीत सिंह, न्यायाधीश भिण्ड द्वारा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगण को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करते हुए समझाया कि हमें अपने-अपने घरों एवं आस-पास के पर्याप्त स्थानों पर समय-समय पर पौधे रोपित करना चाहिए एवं वृक्षारोपण का हमारे जीवन मंे क्या महत्व है इससे अवगत कराया एवं आज के इस दौर में वृक्षारोपण क्यों आवश्यक है इसके बारें में भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदाय की गई। उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हुए समस्त उपस्थितजन ने छायादार एवं फलदार पौधें का रोपित किए गए एवं हमें निरंतर वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि हमारी प्रकृति हरी-भरी और वातावरण स्वच्छ बना रहे। इसी क्रम में न्यायाधीश महोदय द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के बारें में आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवायें योजना, 2015 के आलोक में अनुसूचित जाति के विधिक अधिकारों तथा शासन की योजनाओं का लाभ प्रदाय किये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई तथा विभिन्न प्रकार की कानूनी सलाह एवं सहायता प्रदाय की गई।
उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कु. मोना शिवहरे, अध्यापकगण रंजना जी, भावना संदीप रवि नितेश आदि, मनोज कुमार श्रीवास, पीएलव्ही उपस्थित रहे।