आपने अक्सर स्विमिंग पूल में लोगों को ही नहाते देखा होगा लेकिन चित्रकूट में एक ऐसा जगह भी है। जहां मनुष्य की जगह बंदर नहाते दिखते हैं। चित्रकूट के बिरजा कुंड में बंदरों छलांग लगाता देख भक्त फूले नहीं समां रहे है। दर्शन करने आए कई भक्त बंदरों की इन अठखेलियों को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। चित्रकूट में इस कुंड में जहा इंसान नहीं बंदर कुंड में नहाते नजर आते हैं। बता दें कि भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में कामदगिरि परिक्रमा मार्ग स्थित बिरजा कुंड इन दिनों देशभर से आने वाले लाखो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
चित्रकूट में बंदरों का है अनोखा रूप बता दे कि चित्रकूट में अपनी शरारतो से चर्चा में रहने वाले बंदरो का अनोखा रूप यहां लोगो को देखने को मिल रहा है। चित्रकूट के परिक्रमा मार्ग में बने इस प्राचीन कुंड को बंदरो ने अपना स्वीमिंग पूल बना लिया है. इंसानों की तरह बंदर यहां कुंड में नहाते, छलांग लगाते और तैरते नजर आते हैं. बंदरो की अठखेलियां लोगो का मनमोह लेती है। बंदरों की मस्ती को लोग घंटो खड़े होकर अपने कैमरे में कैद भी करते नजर आते हैं। पुजारी बोले बंदरों ने कुंड को बनाया स्विमिंग पूलवहीं डंडा सरकार मंदिर के पुजारी का कहना हैं कि चित्रकूट अनादि तीर्थ है । यहां भगवान शिव कामतानाथ भगवान के रूप में साक्षात विद्यमान हैं। वनवास काल के दौरान माता जानकी के स्नान के लिए प्रभु श्रीराम ने जल धारा प्रकट की थी, जिसे विरजा कुंड के नाम से जाना जाता है। कामदगिरि पर्वत पर रहने वाले लाखो बंदर चित्रकूट आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। परिक्रमा मार्ग में स्थित प्राचीन बिरजा कुंड इन दिनों बंदरो का स्वीमिंग पूल बना हुआ है। जिसमें एक-एक कर कई नन्हे बंदर स्वीमिंग पूल में छलांग लगाते हैं। उन्होंने सरकार से चित्रकूट के आकर्षण का केंद्र बंदरो के संरक्षण के लिए विशेष इंतजाम करने की मांग की है ।