पन्द्रहा हजार में दुल्हन, तीन हजार में खरीदे गए दूल्हे ; UP के सामूहिक विवाह योजना में धांधली

Feb 12, 2024 - 13:57
 0  50
पन्द्रहा हजार में दुल्हन, तीन हजार में खरीदे गए दूल्हे ; UP के सामूहिक विवाह योजना में धांधली
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना घोटाला ; मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने 20 सदस्यीय जांच टीम बनाकर जांच शुरू कर दी गई है ! आपने घोटालों में अनाज, मकान, जमीन या शराब की धांधली तो बहुत सुनी होगी पर बलिया में एक योजना में हुई धांधली में शादियां ही बिक गईं ! मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" का है ! जहां शादी में दूल्हा-दुल्हन खड़ा करने के लिए गरीब परिवारों को निशाना बनाया गया ! जांच में अपात्र पाए गए दूल्हा-दुल्हन के परिजनों की माने तो पैसे का लालच देकर उनके बच्चों को पंजीकृत किया गया ! बलिया के मेरीटार गांव के कुछ लोगों ने इस धांधली से जुड़े तथ्यों को लेकर क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहा कि पन्द्रहा हजार रुपयों में दुल्हन और दो-तीन हजार में दूल्हे बनाकर लड़के-लड़कियों को लाया गया था ! कार्यक्रम में शामिल होने पर गिफ्ट मिलने का भी झांसा दिया गया ! उनका आरोप है कि अधिकारियों की मिली-भगत से दलालों ने इस योजना में बड़ी धांधली की पटकथा रच डाली ! मामला यूपी के बलिया जनपद के मनियर ब्लॉक में पिछले माह 25 जनवरी को हुए 537 जोड़ों के सामूहिक विवाह का है ! सामूहिक विवाह में जिले के मनियर, रेवती, बेरूआरबारी और बांसडीह ब्लॉक के आवेदकों ने हिस्सा लिया था !सामूहिक विवाह के दौरान कन्याओं द्वारा खुद से खुद को वरमाला डालकर शादी करने व भाड़े पर आए दूल्हों द्वारा अपने चेहरे छुपाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow