!! कुल देवता के रूप में डायनासोर के अंडो की कई सालो से कर रहे थे पूजा.......!!

Jan 14, 2024 - 15:00
 0  39
!! कुल देवता के रूप में डायनासोर के अंडो की कई सालो से कर रहे थे पूजा.......!!
मध्य प्रदेश; मध्य प्रदेश के धार जिले के पाडल्या गावं की खुदाई के दोरन मिलें जिन गोलlकर पत्थरों की ग्रामीण कुल देवता मानकर पूजा कर रहे थे , वे डायनासोर की टिटlनो - सौरन प्रजाति के जीवश्म(अंडे) है ! इनके बारे में जब विशेषज्ञो को को पता चला तो उन्होने मौके पर जाकर जाच की l इसमे डायनासोर के जीवाश्म की जानकारी सामने आई है l विशेषज्ञो ने बताया यहाँ अनेको डायनासोर के अंडे के 256 जीवाश्म करीब 17 वर्ष पहले प्राप्त किये थे ! ग्राम पाडल्या में ही डायनासोर फॉसिलिस जीवशम पार्क बनाया गया था l पाडल्या में भिल्लड बाबा का मंदिर बनाया और गांव पटेलपुर में इन्हें विराजित किया गया l वहां श्रद्धा के साथ हार-फूल , नारीयल , टीका - तिलक लगाकर पूजते रहे l पाडल्या के वेस्ता मंडलोई ने बताया कि गोल पत्थर को अनेको स्थानो पर अलग - अलग नाम देकर देवता की तरह पूजा जाता था l भिल्लड पर तो लोग बलि तक देते रहे !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow