एक्स गर्लफ्रेंड से टच में रहने पर 22 साल के लड़के का मर्डर !! कब्रिस्तान के पास मिली थी आधी जली लाश , अंगूठी से हुई लड़के की पहचान.....

Jan 7, 2024 - 15:01
 0  32
एक्स गर्लफ्रेंड से टच में रहने पर 22 साल के लड़के का मर्डर !! कब्रिस्तान के पास मिली थी आधी जली लाश , अंगूठी से हुई लड़के की पहचान.....
मध्य प्रदेश - कब्रिस्तान के पास आधी जली लाश मिलने से सनसनी गई गयी l पता चला है कि हत्या कर पहचान को छुपाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जलाया गया है , इसी बीच आधे जले शव से एक अंगूठी मिली इसी से मृतक की पहचान की जा सकी है l मध्य प्रदेश के सिहोर पुलिस ने इस खतरनाक साजिश का पर्दाफाश करते हुए , तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है l आरोपियों में प्रेम - प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर दी l और मृतक की बाइक पास की एक बाबड़ी में फेक दिया l पुलिस ने बताया कि - प्रेमिका से बात करने पर पूर्व प्रेमी ने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस भयानक घटना को अंजाम दिया l मृतक की पहचान साहिल अली (22वर्ष) पिता रहमत अली के रूप में हुई है l सीहोर जिला SP मयंक अवस्थी ने एक टीम गठित करके इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश किया l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow