परिजनों ने पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने पर आत्महत्या करने का लगाया गंभीर आरोप

Jan 12, 2024 - 10:16
 0  49
परिजनों ने पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने पर आत्महत्या करने का लगाया गंभीर आरोप
महोबा। उत्तरप्रदेश के जनपद महोबा में श्रीनगर थाना क्षेत्र के अतरार माफ गांव में 30 वर्षीय युवक का खेत में लगे बबूल के पेड़ से लटकता शव मिलने से हड़कम्प मच गया । मृतक के परिजनों ने पूंछतांछ के लिए आये हल्का प्रभारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है । फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है । श्रीनगर थाना क्षेत्र आतरार माफ गांव में रहने वाले नरेंद्र सिंह के बेटे राजेन्द्र सिंह का सरकारी शराब की दुकान मे विवाद हो गया था । सेल्समेन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजन को पूंछतांछ के लिए कोतवाली बुलाया था । मगर वह कोतवाली नही पहुंचा है । बल्कि उसका शव पेड़ से लटकता मिला है । मामले से परेशान परिजनों ने पूंछतांछ के लिए गए हल्का प्रभारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। श्रीनगर थाना क्षेत्र में आत्महत्या का मामला आया था। शिकायत के आधार पर एक दिन पूर्व मृतक पर एक मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़ित पक्ष का आरोप था कि उनके घर हल्का प्रभारी पूंछतांछ के लिए आये और उन्होंने अभद्रता की। पीड़ित की शिकायत पर एसपी अपर्णा गुप्ता ने हल्का प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए राजपत्रित अधिकारी को जाँच के निर्देश दिए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की बात कही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow