BSNL को रास नही आ रही अपने यूजर्स की तादात में बृद्धि
जिस कारण यूजर्स ने छोड़ी थी BSNL उसी रूप की झलकियों से डरे
यूजर्स परमानेंट टावर का दावा करने के बाद सुबह 2 घंटे गायब रहा BSNL
उरई(जालौन)। सभी देशवासियों को भली भांति अवगत है कि BSNL को भाईसाहब नही लगेगा के नाम से जाना जाने लगा था क्योंकि BSNL के मोबाइल नेटवर्क माह में लगभग 10 ही इस्तेमाल करने को मिलते थे जिस वजह से लोग BSNL से परेशान होकर दूसरे नेटवर्क में कन्वर्ट हो गए । बचे कूचे लोग jio लांच होने के बाद फ्री की लॉलीपॉप के कारण जिओ में कन्वर्ट हो गए । लेकिन जिओ के यूजर्स बढ़ने के बाद जिओ ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और फ्री वाले यूजर्स से सदस्यता के नाम पर चार्ज लेना शुरू कर दिया लेकिन लोगों को लगा कि इसके बाद कुछ नही लगेगा । लेकिन लोग ये भूल गए कि प्राइवेट कंपनियां सिर्फ मुनाफे में ही काम करती है । जिसका जीता जागता सबूत जिओ की आज की दरें है जो फ्री की सर्विस से शरू होकर 800 रुपये तक छू गया । लेकिन शादी के इस शुहाने मौशम मे जिओ का रेट बढ़ने पर लोगों का मन भी डामाडोल हो गया । वही BSNL ने अपने नेटवर्क का जिम्मा टाटा को दे दिया जिसके बाद BSNL ने भी दावा कर दिया कि सबसे सस्ता रिचार्ज और टिकाऊ नेटवर्क भारत मे सिर्फ BSNL का ही होगा । जिसके बाद मानो BSNL में सिम पोर्ट करवाने वालों की आंधी सी आ गई भीड़ इतनी दिखी की मानो दूसरे देशों के लोग भी लाईन लगाए हो । आज लोगों वही दिन याद आ गए जब BSNL की सिम के लिए लोगों लम्बी लम्बी लाइन लगानी पड़ती थीं । आज BSNL पर भरोसा कर देश का उपभोक्ता फिर से BSNL से बड़ी तादात में जुड़ने जा रहा है तो वही आज 15 जुलाई को मानो BSNL में एक बड़ा बिस्फोट सा हो गया क्योंकि सुबह 2 घण्टे के लिए BSNL के मोबाईलों से नेटवर्क गायब हो गया था इसको लोग विस्फोट इस लिए मान रहे क्यो की नेटवर्क की जिम्मेदारी टाटा को देने के बाद BSNL नेटवर्क के मामले में अपनी पीठ थपथपा रहा ऐसे में नेटवर्क गायब होना यूजर्स के छलावा सा लग रहा अगर इसी तरह नेटवर्क गायब हुए तो जो उपभोक्ता BSNL अपना भरोसा जाता रहा है वो दोबारा BSNL से दूर गया तो जीवन मे कभी वापस नही आएगा और BSNL के ऑफिस में वही बाबा अदम के जमाने के पंखे टिमटिमाते मिलेंगे । जब नेटवर्क गायब होने के बात जनपद जालौन के BSNL डिस्ट्रीब्यूटर धर्मेन्द्र सक्सेना से की तो उनका कहना है कि BSNL का नेटवर्क अब देश के नवम्बर 1 नेटवर्कों में से एक है और आज जो नेटवर्क गायब हुए वो कोई खराबी रही होगी आगे ये समस्या नही आएगी और जो भी लोग BSNL से जुड़ रहे उन्हें मैं विश्वस दिलाता हूँ कि BSNL उपभोक्ताओं के विस्वास पर खरा उतरेगा ।
What's Your Reaction?