दारोगा के सीने में गोली मारने वाला विनय एनकाउंटर में ढेर

Feb 4, 2024 - 15:11
 0  42
दारोगा के सीने में गोली मारने वाला विनय एनकाउंटर में ढेर
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश ढेर हो गया है ! इस बदमाश ने पिछले दिनों दारोगा को सीने में गोली मारी थी, जिसके बाद से पुलिस को इसकी तलाश थी ! पुलिस ने दो बदमाशों को अरेस्ट भी कर लिया था ! बताया जा रहा है कि हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस बदमाशों को घटना स्थल पर लेकर गई तो दारोगा को गोली मारने वाले बदमाश ने हथियार लेकर पुलिस पर ही फायर कर दिया ! इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी ! तभी पुलिस की गोली बदमाश को जाकर लग गई और वह घायल हो गया ! इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, इस दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है ! मौके के फायदा उठाकर दूसरा बदमाश भी भाग निकला है ! अब पुलिस उसको भी खोज रही है ! सिपाही को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ! इस मामले के बाद एक बार भी मेरठ पुलिस चर्चाओं में आ गई है ! मिली जानकारी के अनुसlर, 23 जनवरी की रात कंकरखेड़ा थाने से एक शादी समारोह में आए शख्स से उसकी कार गन पॉइंट पर लूट ली गई थी ! कार में जीपीएस लगा हुआ था,पुलिस ने उसकी मदद से बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया था ! काफी पीछा करने के बाद पुलिस ने जब गाड़ी को रोका तो बदमाशों ने सीधा पुलिस पर फायर कर दिया ! दोनों तरफ से फायरिंग हुई,मगर इसी बीच एक गोली दारोगा मुनेश कुमार के सीने में जा लगी ! मौके का फायदा उठाकर दोनों बदमाश फरार हो गए ! दारोगा की हालत अब खतरे से बाहर है ! तभी से पुलिस इन दोनों बदमाशों को खोज रही थी ! इन दोनों बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट भी जल्द कर लिया था ! सख्त पूछताछ के बाद दोनों ने अपना जुर्म भी मान लिया था, जिसके बाद पुलिस दोनों को घटना स्थल पर लेकर गई थी ! पुलिस चाहती थी कि बदमाशों के हथियार भी बरामद हो जाए ! मगर मौके का फायदा उठाकर इसी दौरान ही बदमाशों ने पुलिस पर फिर फायरिंग कर दी ! मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पुलिस दोनों बदमाशों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर उन्होंने दारोगा को गोली मारी थी ! इसी बीच वहां से बदमाशों ने हथियार उठाया और पुलिस पर गोली चला दी, जिसमें एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गय ! फिर एक बार दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी,मगर इस बार बदमाश विनय को गोली लग गई और वह घायल हो गया ! इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ! मगर उसका साथी बदमाश फिर भागने में कामयाब रहा ! अब पुलिस उसको भी खोज रही है ! बता दें कि विनय के ऊपर 25 हजार का इनाम था ! इस पूरे मामले पर मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया, तीन लोगों के द्वारा गाड़ी को लूट गया था ! गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ था !जीपीएस के आधार पर गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया गया था !तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया, जिसमें चौकी इंचार्ज के सीने में गोली लग गई ! सीसीटीवी फुटेज में हमने बदमाशों की पहचान कर ली ! इसमें विनय भी था, जिसपर 25 हजार का इनाम था ! एसएसपी ने आगे बताया कि, ये तीनों आगरा भागने की फिराक में थे,मगर पुलिस ने तीनों को गिरफ़्तार कर लिया ! हथियार बरामद करने के लिए पुलिस दो बदमाशों को घटनास्थल पर ले गई ! वहां पर पहुंचने के बाद विनय वर्मा ने अपना हाथ छुड़ाकर हथियार उठाया और पुलिस की तरफ फायर कर दिया ! मगर मुठभेड़ में उसको गोली लग गई और इलाज के दौरान मौत हो गई !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow