उरई

जिला प्रशासन के तत्वाधान में बृज कुंवर देवी एल्ड्रिच स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस पर 111 मीटर के राष्ट्रीय ध्वज के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई। स्वतंत्रता दिवस पर बज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण के बाद ,विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ब्रज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 111 मीटर राष्ट्रीय ध्वज के साथ विशाल तिरंगा यात्रा रन फॉर यूनिटी का ऐतिहासिक आयोजन बड़े हर्ष उल्लास के साथ किया।
तिरंगा यात्रा और रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ अपने उत्तर प्रदेश मे जिले का उच्च स्तरीय मिसाल कायम करने वाले जालौन जिले के *माननीय जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पांडेय जी ने तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़कर एवं मशाल जलाकर किया* इस अवसर *मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह एडीएम विनय मौर्या एडीएम राजेश कुमार सहाव सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सी टी ओ देवेंद्र कुमार सी एम ओ श्री चंद्र प्रकाश बीएस ए परमानंद यादव सचिव ओ डी ए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा चौधरी प्रतिनिधि विजय चौधरी राम अचल अधिशासी अभियंता नगर पालिका अर्चना सिंह* सी ओ सिटी भारत विकास परिषद के पदाधिकारी सहित समाज सेवियो ने सहभागिता की।


इस अवसर पर भारत विकास परिषद क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव एवं विद्यालय के प्रबंधक अजय इटौरिया जी ने बताया कि बिगत 15 वर्षों से रन फॉर यूनिटी का आयोजन नगर में आपसी एकता और भाईचारा कायम करने के उद्देश्य से लगातार करते आ रहे हैं। ईश्वर इस कार्यक्रम को जिला प्रशासन कार्यक्रमों में स्थान दिया गया है इस कार्यक्रम में नगर की जनता, गणमान्य व्यक्ति, जन प्रतिनिधि, मीडिया, समाज सेवी संस्थाओं, *भारत विकास परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,रेड क्रॉस, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद, लाइंस क्लब, रोटरी क्लब, पतंजलि योग, इनर व्हील कल्याणी, पैंथर ग्रुप* का सहयोग मिलता है हम लोग आजादी का जश्न सभी मिलकर एकता के साथ मनाते हैं और अपना सर्वस्य न्योछावर करने वाले देश के वीर सपूतों को नमन करते हैं इस वर्ष तिरंगा यात्रा की एक भव्य रैली जिसमें 111 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज को छात्र और छात्राओं ने रैली के माध्यम से आयोजित बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ किया। तिरंगा यात्रा के साथ-साथ एल्ड्रिच की कक्षा 9 एवं 11 की बालिकाओं ने भारत की विभिन्न एवं अद्भुत वेशभूषा का प्रदर्शन बड़े ही मनमोहक तरीके से झांकी के रूप में प्रस्तुत की। साथ ही साथ कक्षा 8 की बालिकाएं जब घोड़े पर सवार होकर रानी लक्ष्मीबाई और झलकारी बाई के रूप में रैली को आगे बढ़ने का आदेश दिया तो सब देखते रह गए एवं झांकी में 111 मीटर से अधिक लंबाई के तिरंगे झंडे एवं रन फॉर यूनिटी ने लोगों की भीड़ को आश्चर्य में डालकर तालिया भी बजाई। आज हमें यह रैली सभी वीर सपूतों और उनके बलिदान त्याग को याद करती है और समाज के सभी वर्गों के लोग स्वस्थ प्रसन्नता के साथ रहते हुए एकता की मिसाइल कायम करने का संदेश भी देती है जिससे बाहरी ताकते अपना मंसूबाह पूरा न कर सके इस कार्यक्रम में लोगों के सहयोग मिलने से यह कार्यक्रम सफल रहा एवं इसके उद्देश्य की पूर्ति हो रही है
इस अवसर पर *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सौरभ शर्मा पूरी टीम कार्यकर्तों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की,भाजपा के नगर अध्यक्ष.आकाश गहोई राघवेंद्र परिहार रामजी सेंगर भारत विकास परिषद से राजेश निगोटिया ,लखन लाल ,डा हरि मोहन पुरवार,ऊषा सिंह,रितेश तर सो लि या,उमाकांत गुप्ता,प्रमोद कठील,मंजु गुप्ता,* आदि नगर के प्रमुख लोगों ने इस तिरंगा यात्रा और रन फॉर यूनिटी में अपना योगदान दिया।


तिरंगा यात्रा एवं रन फॉर यूनिटी के आयोजन पर विद्यालय के *अध्यक्ष राधेश्याम निगोतिया चेयरमैन सुविधा इटोरिया प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीखंड उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी नीतू सिंह पुरुषोत्तम पुरवार देवेश पाठक डाक्टर श्वेता अग्रवाल डा अनुज भदौरिया आकाश परिहार,दिग्विजय सिंह* आदि के साथ-साथ विद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और नगर में स्वतंत्रता दिवस पर वीर सपूत बढ़ते चले गए मानो ऐसा लग रहा था कि आज हमारे रन बाकुरे विजय गाथा का इतिहास बनकर आ रहे हो इस तिरंगा यात्रा एवं रन फार यूनिटी में बच्चों ने समाज के सभी वर्गों के लिए स्वस्थ प्रसन्न एवं एकता में रहने की मिसाल पेश की।इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रेदश महासचिव *डा दिलीप सेठ गहोई सेवा मंडल में महामंत्री सुरेश चंद्र मिसूरहा गरिमा पाठक शशि सोमेनेंद्र डा ममता सावर्णकार सदभावना एकता मंच के अध्यक्ष लक्ष्मण बबानी युद्धवीर कंथारिया रेड क्रॉस से डा नरेश वर्मा महावीर तर सो लिया अलीम सर समाजसेवी* सदस्य सड़क सुरक्षा समिति प्रमुख रूप से सहभागी रहे यात्रा में हजारों लोग शामिल रहे तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज का पूर्ण सम्मान के साथ खोला गया एव पूर्ण सम्मान के साथ फोल्ड किया इसके लिए स्कूल के पुरषोत्तम पुरवार देवेश पाठक अनुज भदौरिया शिवम शुक्ला दिग्विजय सिंह ने बहुत मेहनत की शहर में इस तरह का इतना भव्य आयोजन था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button