कोंच

समाधान दिवस में आयीं 18 शिकायतें, मौके पर 2 शिकायतें की जा सकी निस्तारित

कोंच(जालौन)। शनिवार को तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में एसडीएम रामकुमार की अध्यक्षता व सीओ शाहिदा नसरीन की मौजूदगी में आयोजित किये गये सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, आपूर्ति,पुलिस सहित कई अन्य विभागों से संबंधित कुल 18 शिकायतें आये हुए फरियादियों ने दर्ज करायीं।दर्ज करायीं गयीं शिकायतों में से मौके पर मात्र 2 शिकायतें ही निस्तारित की जा सकी। एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शिकायत निस्तारण कार्य में ईमानदारी बरतें और निर्धारित समय सीमा के अंदर शिकायत का निस्तारण कर पीड़ित व्यक्ति को इसके संदर्भ में जानकारी भी दें।उन्होंने पूर्व से लंबित पड़ी शिकायतों के निस्तारण हेतु भी कड़े निर्देश दिये।सीओ ने पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों को लेकर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये।इस दौरान बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार, कोतवाल बलिराज शाही, थानाध्यक्ष नदीगांव अजीत सिंह, विद्युत एसडीओ अनिरुद्ध मौर्य, एबीएसए अजीत सिंह कोंच, विजय बहादुर सचान नदीगांव, सफाई इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन, एडीओ नरेशचंद्र, थाना कैलिया से उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, मोहम्मद वासिम एट आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
तहसील दिवस में समस्यायें सुनते अधिकारी।

Related Articles

Back to top button