0 भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए नगरवासी
कोंच(जालौन)। नूतन वर्ष के आगमन पर मुरली मनोहर कमिटी द्वारा जयप्रकाश नगर स्थित राधारानी भवन में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हो गया।
भव्य कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों का भृमण कर कथा स्थल पहुंची जहां श्रीगणेश का पूजन कर भागवताचार्य राधामोहन शास्त्री रावतपुरा धाम ने उपस्थित श्रोताओं को संगीतमय कथा का रसपान कराया।वहीं कलश यात्रा में कथा के पारीक्षत प्रेमकांत रूबी उदैनिया श्रीमद्भागवत पुराण लेकर आगे चल रहे थे।महिलाएं व युवतियां आम्रपत्तों व पुष्पों से सुसज्जित कलश सिर पर रखकर भजन कीर्तन गाती हुईं चल रहीं थीं।पुरुष श्रद्धालु हांथों में झंडा लेकर हरि नाम का उच्चारण कर साथ साथ चल रहे थे।बच्चे भी डीजे पर बज रहे भजनों पर जमकर नाचे।कलश यात्रा में प्रमुख रूप से गंगावती उदैनिया,रजनी उदैनिया,नीलू, रमाकांत उदैनिया,बजरंग दल जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया, गौरव सोनी, शिवम लखेरा, सोनू यादव, कन्हैया गोश्वामी, वीनू दीक्षित, अबधेश दीक्षित, विशाल नगाइच, मनीष,रामू अग्रवाल, शीलू कुठौलिया,रामशंकर, सोनू नगाइच, विजय बादल, निर्मल गोश्वामी, संजीव अग्रवाल, मोहित मिश्रा, अशोक मिश्रा, शिवकुमार गुप्ता, रामजी अग्रवाल, डॉ पीडी चंदेरिया, चतुर्भुज चंदेरिया, देवेंद्र यादव, लखन यादव, महावीर शरण, चंदू रावत, रविन्द्र यादव, सुनील यादव आदि शामिल रहे।
फोटो परिचय—
षोभा यात्रा में षामिल पुरुश व महिलायें।