अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। ड्यूटी से लोट रहे होमगार्ड की बाइक में पिकप ने टक्कर मारकर होमगार्ड को घायल किया। घायल होमगार्ड को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
कोतवाली क्षेत्र जगनेवा निवासी होमगार्ड रामप्रकाश कुशवाहा शनिवार की सुबह उरई में ड्यूटी पर गए थे। दोपहर में करीब 3 बजे वह बाइक से उरई में ड्यूटी करके वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान औरैया रोड पर छत्रसाल इंटर काॅलेज के आगे तेज रफ्तार पिकप के चालक ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सिर में पहना हेलमेट भी हट जाने से सिर में चोटें आईं। वहीं, पिकप चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। मौके से निकल रहे राहगीरों ने होमगार्ड को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद होमगार्ड को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।