
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। कोतवाली पुलिस ने औरैया रोड पर डामर प्लांट के पीछे चल रहे जुआ के फड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को पकड़ा। जिनके पास से पुलिस ने 5665 रुपये नकद व ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
औरैया रोड पर कन्हैयालाल स्कूल के सामने संचालित डामर प्लांट के पीछे खाली पड़ी जमीन पर काफी समय से जुआ का खेल रहा है। शनिवार की देर शाम कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर एसआई शिवम सिंह सेंगर को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा। पुलिस ने मौके से हार-जीत की बाजी लगा रहे इम्त्याज, याकूब व अबरार निवासीगण नारोभास्कर, शिवकुमार व अनिल कुमार निवासीगण गढ़गुवा को पकड़ लिया। पुलिस ने मालफड़ से 3455 रुपये व जामातलाशी में 2210 रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा ताश की गड्डी व मोबाइल फोन भी बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।



