जालौन

जल संस्थान के ट्यूबवेल की मोटर बार-बार खराब होने से मोहल्ला वासी परेशान

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन। नगर के कटरा मोहल्ले में स्थित जल संस्थान के ट्यूबवेल की मोटर बार-बार खराब हो जाने से लगभग आधा दर्जन मोहल्लों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के इस भीषण मौसम में पेयजल के लिए लोग परेशान हो रहे हैं।
नगर के कटरा मोहल्ले में आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पास स्थित जल संस्थान के ट्यूबवेल से मोहल्ला कटरा, गणेशजी, ओझा, हिरदेशाह, सहावनाका और पहलवानबाड़ा जैसे घनी आबादी वाले मोहल्लों में नियमित जलापूर्ति की जाती है। लेकिन पिछले चार महीने में इस नलकूप की मोटर चार बार खराब हो चुकी है, जिससे लोग खासे परेशान हैं। पहली बार आठ मई, फिर नौ मई और फिर 30 मई को मोटर खराब हुई थी। अब रविवार को एक बार फिर सुबह मोटर खराब होने से चौथी बार संकट खड़ा हुआ है। हर बार अस्थायी मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल की जाती है, लेकिन स्थायी समाधान न होने से समस्या जस की तस बनी हुई है। मोहल्ले के विवेक कुमार के नेतृत्व में आयुष श्रीवास्तव, अमन समाधिया, विशाल साहू, कीर्तिवर्धन दास, रोहित साहू, गौरव खैमरिया, जाकिर सिद्दीकी, प्रदीप तिवारी, रितिक गुप्ता आदि ने बताया कि ट्यूबवेल की मोटर के बार-बार खराब होने के कारण सुबह-शाम के समय लोगों को पीने और घरेलू उपयोग के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। कई बार महिलाओं और बच्चों को घंटों इंतजार करना पड़ता है या फिर मजबूरी में हैंडपंपों पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होंने जल्द से जल्द नई मोटर लगाने की मांग की। ताकि उमस भरी गर्मी के मौसम में मोहल्लों के लोगों को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े। बताया कि चुंगी नबर चार के पास एक नया नलकूप बनाया गया है उसे चालू करा दिया जाए तो भी लोगों की समस्या काफी हद तक समाप्त हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button