कोंच(जालौन)। अंग्रेजी कैलेंडर के नये वर्ष 2022 आगमन की खुशियों में हर उम्र के लोग शामिल दिखायी दिये जिन्होंने अपने अपने हिसाब से नये वर्ष का स्वागत कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।सुबह से ही बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों व महिलाओं ने सुप्रसिद्ध बड़ी माता माँ काली, दोहर,गुदरिया, पंचमुखी,केला देवी आदि मंदिर जाकर घर परिवार की नये वर्ष में खुशहाली को लेकर पूजा अर्चना की और फिर घर में लजीज व्यंजन बनाकर सामूहिक रूप से पार्टी की।युवतियों ने भी अपनी सहेलियों को नये वर्ष की शुभकामना देते हुए पिकनिक मनायी।नव युवक भी नगर की रिहायशी बस्ती से निकलकर मत्स्य पालन केंद्र, हुलकी माता समेत खेतों-बगीचों में पार्टी मनाकर झूमते हुए नजर आये।सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के चलते हालांकि ग्रीटिंग कार्ड नजर नहीं आये लेकिन सोशल साइट के विभिन्न माध्यमों के जरिये लोगों ने अपने मित्रों, रिश्तेदारों, सहयोगियों, शुभचिंतकों को नये वर्ष पर शुभकामना संदेश भेजे।नये वर्ष आगमन के प्रथम दिन शराब के ठेकों पर भी लोगों की खासी भीड़ देखी गयी।उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान कर भंडारा वितरण किया गया।ग्राम देवगांव स्थित परमहंस बद्रीदास महाराज मंदिर आश्रम में महाराज का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया गया।मौजूद भक्तों ने महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की और केक काटी।इस दौरान आत्मप्रकाश भदौरिया, रविचंद्र निरंजन झाँसी, रामपाल पटेल, डॉ भगवानदास, हरगोविंद खुराना, रामसिंह, संतोष, अरविंद यादव, अशोक कुमार पुजारी, राजकिशोर कुशवाहा आदि भक्तगण मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
देवगांव मंदिर में पूजा अर्चना करते ग्रामीण।