
बांदा। यूपी में सीएम योगी की लाख हिदायत के बावजूद पुलिस विभाग आये दिन सरकार की किरकिरी कराने से बाज नहीं आ रहा हैं, ताजा मामला बांदा से सामने आया है जहां एक दरोगा जी ससुरालियों से पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के नाम पर उससे ही अश्लील बातें,बदतमीजी और अनैतिक डिमांड कर रहे हैं। पीड़ित महिला ने दरोगा जी की फोन काल को रिकॉर्ड किया और अब पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जाकर अपनी फरियाद सुनाई है। इस पीड़ित महिला के मुताबिक दरोगा जी ने उससे अश्लील बातें करते हुए और भद्दे अश्लील इशारे करते हुए उसे परेशान किया और दरोगा जी की अश्लीलता की बातें ना मानने पर उनके ससुरालयों को मुकदमे से निकलने की और मुकदमे को खत्म करने की धमकी भी दे रहे हैं।
मामला बांदा के कालिंजर थाना क्षेत्र की बरछा चौकी से सामने आया है जहां के एसआई पवन कुमार की ऑडियो सामने आई है जिसमें दरोगा जी ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी है। महिला के मुताबिक और ऑडियो रिकॉर्डिंग को देखते हुए इस मनचले दरोगा की पूरी असलियत सामने आई है। आपको बता दें कि नरैनी तहसील के कालिंजर थाना के गांव बिज्जू पुरवा की निवासी शशि ने 15 जून को अपने ससुरालियों के खिलाफ थाना कालिंजर में मुकदमा दर्ज कराया था मुकदमे की जांच कालिंजर थाना क्षेत्र के बरछा पुलिस चौकी को दी गई थी और बरछा पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने इस मामले की जांच शुरू की थी। पीड़ित महिला का कहना है कि जांच अधिकारी एस आई उनसे अश्लील बातें करता है और फोन करके अश्लील बातें कर उन्हें मानसिक रूप से टॉर्चर कर रहा है भद्दे और गंदे इशारों और अनैतिक डिमांड को मानने से जब महिला ने इनकार कर दिया तो कथित दरोगा ने उसके विरोधियों से मिलकर चार्जशीट में मुख्य आरोपियों के नाम ही हटा दिए। पुलिस अधीक्षक से अपनी फरियाद के साथ ही महिला ने ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी है जिसमें पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार उससे बेहद घटिया और अश्लील भाषा में बात कर रहे हैं। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने दरोगा जी को लाइन में भेज दिया है