मुख्य वन संरक्षक ने किया बीज बुवाई कार्यों का निरीक्षण
लोहई वन ब्लॉक में वृक्षारोपण की तैयारियों का लिया जायजा

जालौन। मुख्य वन संरक्षक झाँसी डॉ. एच.वी. गिरीश ने प्रभागीय वनाधिकारी जालौन प्रदीप कुमार व उप प्रभागीय वनाधिकारी कोंच साजिद अली के साथ जालौन रेंज के अंतर्गत लोहई वन ब्लॉक (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय) का दौरा कर वृक्षारोपण 2025 के अंतर्गत बीज बुवाई एवं अंकुरण (जर्मिनेशन) कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय वनाधिकारी जालौन रेंज हरिकिशोर शुक्ला भी मौजूद रहे, जिन्होंने लोहई ब्लॉक में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी मुख्य वन संरक्षक को दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बीज बुवाई का कार्य समय से पूर्ण कर लिया गया है और अंकुरण की प्रक्रिया भी संतोषजनक है।
मुख्य वन संरक्षक ने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण अभियान को पूर्ण पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ सम्पन्न किया जाए। साथ ही, पौधों की सुरक्षा एवं उनके रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि हरित क्षेत्र में ठोस वृद्धि हो सके। निरीक्षण के दौरान वन रक्षक अजीत कुमार, वन रक्षक पुनीत कुमार,जितेन्द्र कुमार वन रक्षक, वन दरोगा महेश प्रसाद मौजूद रहे।