
कप्तान सिंह राजावत
रामपुरा (जालौन)। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र का उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया।जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध दवाओं व सुविधाओं के बाबत में चिकित्साधीक्षक प्रदीप कुमार से जानकारी देते हुए बताया कि जन औषधि केंद्रों का संचालन सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। सरकार का प्रयास है कि सरकारी अस्पतालों पर आने वाले गरीब व मध्यम वर्ग के मरीजों को कम पैसे में अच्छी गुणवत्तायुक्त दवाएं उपलब्ध हो सकें। इसी मंशा के तहत सरकार की ओर से अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं।
उक्त मौके पर विधायक मूलचंद्र निरंजन,विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह राजावत,चिकित्साधीक्षक डॉ प्रदीप राजपूत,मंडल अध्यक्ष संतोष प्रजापति,सुगर कुशवाहा,हरेंद्र चंदेल सचिन सिंह सेंगर सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।