रामपुरा

रामपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छात्रा अंजली निराला बनी एक दिन की चिकित्साधीक्षक

कप्तान सिंह राजावत

रामपुरा, जालौन । मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत नगर रामपुरा की निवासी एवं समर सिंह इंटर कॉलेज की कक्षा 9-डी की छात्रा अंजली निराला, पुत्री इंद्रपाल निराला, को एक दिन का चिकित्साधीक्षक (Medical Superintendent) बनने का अवसर प्रदान किया गया।

इस अवसर पर चिकित्साधीक्षक प्रदीप कुमार राजपूत एवं डॉ. शिप्रा राजपूत ने छात्राओं को अस्पताल की कार्यप्रणाली, विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियाँ, चिकित्सा सेवाओं की प्रक्रिया और रोगियों के उपचार संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान अंजली निराला ने चिकित्साधीक्षक की भूमिका निभाते हुए अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया, मरीजों से संवाद किया तथा स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन की प्रक्रिया को नज़दीक से समझा।

डॉ. प्रदीप कुमार राजपूत ने कहा कि “मिशन शक्ति 5.0 का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना है। अंजली जैसी छात्राएँ भविष्य में समाज का गौरव बनेंगी।”
वहीं डॉ. शिप्रा राजपूत ने बताया कि “ऐसे कार्यक्रमों से छात्राओं को प्रशासनिक जिम्मेदारियों और समाजसेवा के महत्व को समझने का अवसर मिलता है।”
वही एक दिन की चिकित्सा अधीक्षक बनी अंजली निराला ने शांतिपूर्वक लाइन में लगकर दवा लेने एवं पंजीकरण के लिए क्रमबद्ध तरीके से पंजीकरण कराने एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत अस्पताल को और साफ सफाई युक्त रखने के निर्देश दिए।
विद्यालय परिवार और स्थानीय नागरिकों ने अंजली की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अस्पताल से जुड़ी जानकारी लेकर अपने ज्ञान में वृद्धि की।
उक्त मौके पर चिकित्साधीक्षक प्रदीप राजपूत, डॉ शिप्रा राजपूत,अंजली निराला,वर्षा,निशा,शिवानी, सेजल,नैंसी,साक्षी सहित समर सिंह इंटर कॉलेज के अध्यापक गण अनुराग सिंह तोमर,केशव द्विवेदी आदि सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button