रामपुरा

दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

कप्तान सिंह राजावत

रामपुरा (जालौन)। रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगम्मनपुर–कुठौंद मार्ग पर ग्राम लिड़ऊपुर के पास बहराई मोड़ पर गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक अन्य बाइक सवार मामूली चोट लगने के बाद अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, हीरो मोटरसाइकिल (संख्या UP75L4549) पर सवार राहुल पुत्र जयवीर (28), कल्लू पुत्र रामस्वरूप (45) और रामकैलाश पुत्र गेंदालाल (48) निवासी ग्राम हनुमंतपुरा चौराहा, थाना सहसों, जिला इटावा इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक पर सवार गिरिराज पुत्र परमाल, निवासी ग्राम पतराही, थाना कुठौंद, जिला जालौन को मामूली चोटें आईं, जो घटना के तुरंत बाद अपनी बाइक लेकर घटनास्थल से चला गया।
सड़क पर तड़प रहे घायलों को ग्राम लिड़ऊपुर के ग्रामीणों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा भिजवाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उरई जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि घायल राहुल अपनी सास के निधन पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ ससुराल कुठौंद जा रहा था, तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।
रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार हेतु उरई भेजा गया है। तहरीर मिलने पर प्रकरण में विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button