
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े युवक को कोतवाली पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी को सूचना मिली कि उदोतपुरा पावर हाउस के पास एक संदिग्ध सड़क किनारे खड़ा है। जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई मनीष तिवारी को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध उदोतपुरा निवासी राजेश कुमार को पकड़कर जब उसकी तलाशी ली तो पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व कारतूस के साथ 450 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है।



