
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक कर भूतपूर्व सैनिकों, उनके परिजनों एवं आश्रितों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तारपूर्वक सुना गया और सम्बंधित अधिकरियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भूमि विवाद, पेंशन संबंधी दिक्कतें, विभागीय पत्राचार में देरी और प्रशासनिक स्तर पर लंबित मामलों सहित कुल 16 शिकायतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का तत्काल, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि देश की रक्षा में अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले सैनिकों और उनके परिवारों का सम्मान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत के निस्तारण में लापरवाही या टालमटोल की प्रवृत्ति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शिकायत की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से समीक्षा बैठक में प्रस्तुत की जाए, ताकि आगामी बैठक तक सभी प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि समस्याओं का समाधान केवल औपचारिकता न होकर संवेदनशीलता और तत्परता के साथ किया जाए।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



