राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता (PNNAM) मेले का हुआ आयोजन

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई (जालौन) में पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता (PNNAM) मेले का आयोजन किया गया। उक्त मेले में प्रणव विकास, वर्धमान फैब्रिक्स एवं प्रथम ऐज्यूकेशन कम्पनियों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उक्त मेले के मुख्य अतिथि मा० श्री रंजीत सिंह (राजू सरदार) सभासद प्रतिनिधि रहे।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता (PNNAM) मेले में जिला व्यापार मण्डल जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष श्री अरूण त्रिपाठी, श्री उमाशंकर चेयरमैन, श्री भरत कुरेले आई०टी० सेल के अलावा श्री सुधीर पाण्डेय मीडिया प्रभारी आदि शामिल हुए एवं चयनित अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र के साथ ज्वाइनिंग लेटर भी वितरित किए। उक्त मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा कैरियर कॉउंसलिंग एवं रोजगार मेले में सहयोग प्रदान किया गया।
अप्रैन्टिस मेले में 72 अभ्यर्थियों नें प्रतिभाग किया जिसमें लगभग 45 अभ्यर्थियों का चयन अप्रैन्टिस/जॉब हेतु चयन किया गया। मेले के सफल संपादन में समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।



