
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। तकिया मैदान स्थित हजरत सैयद सुखचैन शाह की दरगाह पर तीन दिवसीय 72वां सालाना उर्स 17 नवंबर से शुरू होगा। तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन दरगाह परिसर में किया गया।
तकिया मैदान के पास हजरत सैयद सुखचैन शाह की दरगाह स्थित है। इस दरगाह पर हर साल तीन दिवसीय उर्स का आयोजन होता है। उर्स की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन दरगाह परिसर में किया गया। उर्स की तारीख तय करते हुए समिति के अध्यक्ष अफरोज शाह व सादिक अली ने बताया कि 17 नवंबर की सुबह फातिहा होगी, 18 नवंबर को बाद नमाज इशां जलसा होगा। 19 नवंबर को बाद नमाज जुहर दोपहर दो बजे शाहगंज से चादर उठेगी। चादर तकिया मैदान होकर नजर बाग स्थित दरगाह पहुंचेगी। वहां से वापस आकर हजरत सुखचैन शाह दरगाह पर चादर पेश की जाएगी। दरगाह परिसर के बाहर शाम को लंगर का इंतिजाम होगा। उर्स की तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों के बीच जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं। उर्स से पूर्व सभी सदस्यों से तैयारियों को जिम्मेदारी से पूरा करने के लिए भी कहा गया। इस मौके पर जाकिर शाह, नईम, आकाश शाह, फरमान शाह, फरजंद, परवेज, शकूर शाह, इब्राहीम आदि मौजूद रहे।


