
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। बुंदेलखंड के चिरगांव में चल रही प्रतियोगिता में उरई के बघौरा में स्थित ग्रो मोर जिम के युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें हरीश , मनीष,ललित,शैलेन्द्र,गोलू,भारत ने मिस्टर बुंदेलखंड पावरलिफ्टिंग खेल में अपने केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता जनपद व जिम कोच राजा ठाकुर का नाम रोशन किया। वहीं विजेताओं ने कहा कि हम अपनी जीत का श्रेय अपने कोच को देना चाहेंगे क्योंकि उनके संरक्षण में ही हम लोग आज इस मुकाम तक पहुचे है। वही कोच राजा ठाकुर ने इस जीत पर खुशी जाहिर की और कहा कि मैं इन विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। इन्होंने मेरी जिम के साथ साथ जनपद व अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया है।



