बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। सोमवार की रात को उधार शराब न देने पर एक व्यक्ति ने सुढ़ार में शराब ठेके के छप्पर में आग लगा दी और ताला व कैमरे तोड़ डाले। शराब के ठेके में आगजनी व तोड़ फोड़ के आरोपी को पुलिस ने एक किलो 50 ग्राम गांजा व 350 रुपए के साथ पकड़ लिया है तथा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सोमवार की रात रामकेश पुत्र मातादीन ने उधार शराब देने से नाराज होकर शराब के ठेके का ताला तोड़ दिया साथ ही कैमरे तोड़ दिए। इतना ही नहीं दुकान के बाहर लगे छप्पर में आग भी लगा दी।मीरा देवी के नाम से संचालित देशी शराब के ठेके सेल्समेन योगेंद्र प्रताप सिंह ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी। सेल्समेन की शिकायत पर पुलिस आरोपी रामकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और उसकी तलाश कर रही थी। मंगलवार की रात करीब पोने दस बजे छिरिया सलेमपुर मलकपुरा चौकी प्रभारी अजीत शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर सुढ़ार मोड़ पर स्थित मंदिर के पास से संदिग्ध अवस्था में खड़े रामकेश निवासी सुढ़ार को पकड़ लिया है। पकड़े गये युवक के पास से एक किलो 50 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ है तथा जेब से 350 रुपए बरामद हुए हैं। पकड़े गये आरोपी ने बताया वह गांजा बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस अधिनियम की धारा धारा 52 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गये आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया।



