
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बिना मंडी शुल्क जमा किए लाही लादकर ले जा रहे ट्रक को चेकिंग के दौरान मंडी सचिव ने पकड़ा। ट्रक में 230 क्विंटल लाही लदी हुई पाई गई। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है। पकड़े गए ट्रक को मंडी परिसर में खड़ा कराया गया है और दो लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।
बिना मंडी शुल्क जमा किए उपज का परिवहन करने की सूचना मिलने पर मंडी सचिव रवि कुमार, सहायक राघवेंद्र, योगेश कुमार व टीम के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास चेकिंग कर थे। इसी दौरान मध्य प्रदेश की ओर से एक ट्रक आता दिखा। जिसको रोककर ट्रक की जांच की गई तो उसमें 230 क्विंटल लाही लदी हुई थी। मंडी सचिव ने मंडी से संबंधित प्रपत्र मांगे तो चालक नहीं दिखा सका। पूछने पर ट्रक चालक ने बताया कि वह लाही को बनारस लेकर जा रहा था। कागजात न मिलने पर मंडी सचिव ने ट्रक को माल सहित मंडी परिसर में खड़ा कराया है। मंडी सचिव रवि कुमार ने बताया कि ट्रक में 230 क्विंटल लाही लदी हुई थी। जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। मंडी शुल्क संबंधित आवश्यक प्रपत्र चालक नहीं दिखा सका। ट्रक को माल सहित मंडी परिसर में खड़ा कराया गया है और दो लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।



