
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। चिकित्सा आपके द्वार के तहत नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 80 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने कहा कि नगर की जनता को नजदीकी स्थान पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आज चिकित्सा शिविर आयोजन किये जाते हैं। इसके साथ ही शिविर के माध्यम से लोगों को अपने घर के नजदीक स्वास्थ्य परीक्षण के साथ निशुल्क उपचार मिल जाता है। सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं व बुजुर्गों को होता है जिन्हें चिकित्सालय तक पहुंचने में दिक्कत होती है। शिविर चिकित्साधिकारी डॉ. सहन बिहारी गुप्ता, विजय राव, प्रीति राठौड़, अमित कुमार टीम ने नगर पालिका कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके साथ शिविर में आए मरीजों का ज्वर, जुखाम, खांसी, श्वांस, बात,प्रवाहिका, अतिसार, प्रतिश्याम, विषम ज्वर, रक्तचाप, मधुमेह, अतिसार, अर्श, अश्मरी, मूत्रकृच्छ, खांसी, घुटने के दर्द तथा गृहणी के आये मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा दी गई। शिविर में 80 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 3-5 दिन की दवा दी गयी।



