शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क स्थित वाचनालय का पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि व ईओ द्वारा फीता काटकर किया गया लोकार्पण

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग पर नगर पालिका परिषद द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क स्थित वाचनालय का जीर्णाेद्धार कराकर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि व ईओ द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया।
छात्रों को पढ़ाई के लिए शांत वातावरण उपलब्ध कराने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग पर नगर पालिका द्वारा वाचनालय का जीर्णोद्धार कराया गया है। वाचनालय में 24 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही पंखे और बिजली की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वाचनालय के संचालन के लिए नगर पालिका की ओर से एक कर्मचारी की नियुक्ति भी की गई है। यह वाचनालय प्रतिदिन सुबह 7 से 11 बजे और शाम 4 से रात 8 बजे तक छात्रों के लिए खुला रहेगा। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने कहा कि नगर पालिका का प्रयास है कि छात्रों को पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण मिले। वाचनालय का जीर्णाेद्धार इसी दिशा में उठाया गया कदम है। डॉ. नितिन मित्तल ने कहा कि पढ़ाई के लिए शांत और सकारात्मक माहौल बेहद जरूरी होता है। वाचनालय जैसी व्यवस्थाएं युवाओं के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस मौके पर मलखान दोहरे, सभासद ललित शुक्ला, अन्नू शर्मा, हैप्पी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।



