
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। दबंगों ने चार जेसीबी मशीन लगाकर बंदूक की दम पर खेत से मिट्टी की खुदाई कर ली। किसानों के मना करने पर धमकी दे डाली। पीड़ित किसानों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम धराना निवासी अमर सिंह, मंगल सिंह, अमर सिंह व राजेश्वरी ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका औरैया मार्ग पर शंकरपुर चौकी के पास खेत है। उनके खेत में रविवार की रात कुछ लोगों ने चार जेसीबी मशीन लगाकार खुदाई शुरू कर दी। जब उन्हें खेत में मिट्टी की खुदाई शुरू होने की जानकारी हुई तो वह खेत पर पहुंचे और उन्हें मिट्टी की खुदाई करने से मना किया तो वह धमकाने लगे। बंदूक दिखाकर जबरन मिट्टी की खुदाई कर ली है। सहखातेदार भाई रविंद्र सिंह ने यूपी 112 पर फोन करने पर पुलिस आकर उनके भाई रविंद्र सिंह व मिट्टी के काम में लगे एक व्यक्ति को पकड़ कर ले गई। पीड़ित किसानों ने एसडीएम से किसान रविंद्र सिंह को पुलिस से छुड़वाने व बंदूक के दम पर उनके खेत से मिट्टी खुदाई कराने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की है।



