एस आर पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ भव्य वार्षिकोत्सव
एस आर ग्रुप की प्रत्येक शाखा सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध-अशोक राठौर

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। 9 नवम्बर 2025- एस आर पब्लिक स्कूल कालपी रोड उरई में बच्चों ने सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं शारीरिक कार्यक्रमों से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथियों डा. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूल चन्द्र निरंजन ने कहा कि विद्यालय की विभिन्न एक्टिविटीज से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और इसके लिए जनपद में एस आर ग्रुप ने हमेशा सराहनीय कार्य किया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
एस आर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अशोक कुमार राठौर, चेयरमैन उर्मिला द्विवेदी, प्रधानाचार्य रश्मि शुक्ला सहित विद्यालय परिवार ने आगंतुक अतिथियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में पधारे अन्य अतिथियों ने कहा कि बच्चों का प्रदर्शन विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था में लगे अध्यापकों, प्रधानाचार्य एवं मैनेजमेंट की मेहनत एवं समर्पण को व्यक्त करता है।
प्रबन्धक अशोक राठौर ने कहा कि एस आर ग्रुप की प्रत्येक शाखा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहतीं है इसीलिए विद्यालय के बच्चे आज हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में बच्चों ने पुरानी एवं नई पीढ़ी में अन्तर, पारिवारिक गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, आपरेशन सिंदूर एवं शारीरिक दक्षता पर आधारित पिरामिड आदि मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें अभिभावकों सहित उपस्थित जनसमूह एवं अतिथियों ने उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री संजीव उपाध्याय, नगर पालिका उरई के अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी, नगर पालिका कोंच के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल यादव, विद्यार्थी परिषद के जनपद प्रमुख सौरभ शर्मा, डॉ उमाशंकर सोनी, लक्ष्मण दास बावानी, आशीष चतुर्वेदी, डा राम अवतार राठौर, दीपक पाण्डेय, अरुण त्रिपाठी, सन्तोष गुप्ता, उदित कुशवाहा, शैलेन्द्र गुप्ता, राजीव निरंजन, बब्लू माहेश्वरी, अकील सर, पूजा सेंगर सहित हजारों की संख्या में अतिथि गण, अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार चेयरपर्सन रमाकान्त द्विवेदी ने किया जबकि संचालन विद्यालय के सीनियर लेक्चरार विकास पटैरिया ने किया।



