
कप्तान सिंह राजावत
रामपुरा ,जालौन । विद्यालय पढ़ने जा रही साइकिल सवार 12वीं की छात्रा को अनियंत्रित लोडर ने टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम निनावली जागीर निवासी कशिश उम्र 17 वर्ष पुत्री हरनारायण और बसंते राठौर कक्षा 12वीं की छात्रा है । आज बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे कशिश साइकिल से पढ़ने के लिए समर सिंह इंटर कॉलेज रामपुरा आ रही थी उसी समय रामपुरा की ओर से तेज गति से जा रही बनास दूध डेरी से संबद्ध लोडर उप 92 आ 3236 में उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पाकर रामपुरा थाना पुलिस सब इंस्पेक्टर रामकिशोर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना करने वाली गाड़ी को कब्जे में ले लिया है व घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा भेजा गया जहां गंभीर हालत होने पर उसे उच्च चिकित्सा हेतु जिला अस्पताल उरई रेफर कर दिया गया है।