मनरेगा के लंबित भुगतान की गलत नीति पर रामपुराब्लॉक के प्रधानों में आक्रोश
प्रधान संघ की बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से तूं - तूं - मैं - मैं

कप्तान सिंह राजावत
रामपुरा (जालौन)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) के भुगतान की रामपुरा ब्लाक के अधिकारियों द्वारा गलत नीति अपनाए जाने के विरोध में प्रधान संघ की बैठक के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधानों के बीच वाद विवाद हो गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार विकासखंड रामपुरा में प्रधान संघ के अध्यक्ष मनजीत सिंह प्रधान मजीठ की अध्यक्षता में बैठक चल रही थी जिसमें ग्राम पंचायतों द्वारा कराए गए मनरेगा के कामों का वर्ष 2023 -2024 ,वर्ष 2024 – 2025 के कामों का भुगतान न किए जाने एवं क्षेत्र पंचायत के कामों को बिना रोके भुगतान किए जाने को लेकर चर्चा जारी थी । प्रधानों का आरोप है कि एफटीओ भुगतान के पक्षपात पूर्ण रवैया के पीछे ब्लॉक प्रमुख की मंशा प्रतीत होती है । इस विषय पर एपीओ असित कुमार कटियार ने प्रधानों की उपस्थिति में एवं कैमरा के सामने स्वीकार किया कि ग्राम पंचायत के एफटीओ भुगतान की सूची डिलीट कर देने एवं क्षेत्र पंचायत के कामों के भुगतान की सूची फीड करने के लिए ऊपर से दबाव था । उपस्थित ग्राम प्रधान इस दबाव को खंड विकास अधिकारी अथवा ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर का नाम स्पष्ट पूछ रहे थे । इसी दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तेज प्रताप सिंह उर्फ निक्की पुत्र शंकर सिंह सेंगर निवासी बहादुरपुर ने ब्लॉक प्रमुख पर आरोप लगाए जाने का विरोध किया और यही से वाद विवाद प्रारंभ हुआ । ग्राम प्रधान जगम्मनपुर प्रज्ञादीप गौतम एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि निक्की सिंह के बीच अपशब्दों का प्रयोग एवं बंदरघुड़की अथवा मारपीट के इरादे से एक दूसरे की तरफ लपकते दिखाई दिए । इस घटना के बाद उपस्थित प्रधानों में आक्रोश व्याप्त हो गया एवं उन्होंने रामपुरा पुलिस को तेज प्रताप सिंह उर्फ निक्की के विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र देते हुए जान से मारने की धमकी एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किए जाने का आरोप लगाया ।
प्रधानों के बुलाने पर नहीं आए विधायक
रामपुरा विकासखंड में मनरेगा के भुगतान में अनियमितता को लेकर आक्रोशित प्रधानों एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तेजप्रताप सिंह से हुए वाद विवाद की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधानों ने क्षेत्रीय विधायक मूलचंद सिंह निरंजन को विकासखंड कार्यालय रामपुरा आने का अनुरोध किया । ज्ञात हो कि विधायक श्री निरंजन रामपुरा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रामपुरा नगर में ही थे अतः प्रधानों ने उनसे विकासखंड कार्यालय आकर प्रधानों की समस्या सुनने का आग्रह किया था लेकिन क्षेत्रीय विधायक श्री निरंजन को किसी और कार्यक्रम में जाना था अत उन्होंने विकासखंड कार्यालय आने में असमर्थता व्यक्त करते हुए रामपुरा के ऊमरी मोड पर मिलने की बात कही जिसे ग्राम प्रधानों ने स्वीकार नहीं किया। परिणाम स्वरुप ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्रीय विधायक की मुलाकात नहीं हो सकी । इस विषय पर प्रधानों ने खिन्नता व्यक्त की है ।
ब्लॉक प्रमुख ने लगाए आरोपों का किया खंडन
मनरेगा भुगतान में गड़बड़ी के आरोपों को निराधार बताते हुए ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सिंगर ने बताया कि रामपुरा ब्लॉक में लगभग 9 करोड़ रूपयों के पक्के कार्यों की फीडिंग है जिसमें करीब 4 करोड़ 25 लाख रुपया की फीडिंग क्षेत्र पंचायत के कार्यों की एवं लगभग चार करोड़ 50 लाख रुपया की फीडिंग ग्राम पंचायत के कामों की है। खंड विकास अधिकारी से बातचीत के दौरान यह तय हुआ कि 10 एफटीओ क्षेत्र पंचायत एवं 10 एफटीओ ग्राम पंचायत के फीड कर भुगतान कराए जाएं । प्रधान संघ अध्यक्ष मनजीत सिंह प्रधान से फोन पर बातचीत के दौरान उन्हें भी आश्वस्त किया गया था कि जैसा आप लोगों को ठीक लगे वैसा कर लिया जाएगा इसके बावजूद ब्लॉक परिसर में जो आज हुआ वह अनुचित एवं निंदनीय है , तेज प्रताप सिंह निक्की के संदर्भ में उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह मेरा भाई है एवं मेरी अनुपस्थिति में निक्की मेरे प्रतिनिधि के रूप में काम करता है। यदि कोई मेरे बारे में गलत आरोप लगाएगा तो उसका जवाब देना स्वाभाविक एवं नीतिगत प्रक्रिया है। ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह ने ग्राम प्रधानों द्वारा अपने ऊपर लगाए गए समस्त आरोपों को मनगढ़ंत एवं निराधार बताया है।