यातायात नियमों का पालन कर कागजी कार्यवाही से बचें वाहन चालक : आलोक तिवारी पांच वाहनों को सीज कर 122 वाहनों पर चालानी कार्यवाही

Dec 15, 2023 - 21:24
 0  45
यातायात नियमों का पालन कर कागजी कार्यवाही से बचें वाहन चालक : आलोक तिवारी पांच वाहनों को सीज कर 122 वाहनों पर चालानी कार्यवाही
ललितपुर। यातायात पुलिस की लगातार कार्यवाहियां देखकर अब बिगड़ैल वाहन चालकों में हलचल मची हुयी है। यातायात प्रभारी अलोक कुमार तिवारी लगातार कार्यवाहियों को अंजाम देते हुये लोगों से आह्वान कर रहे हैं कि वह यातायात नियमों का पूर्ण ईमानदारी से पालन करें, अन्यथा वह कार्यवाही की जद में होंगे। एसपी मो.मुश्ताक के आदेश व एएसपी अनिल कुमार और सीओ ट्रैफिक के पर्यवेक्षण में की जा रही कार्यवाही से आमजन यातायात पुलिस की सराहना कर रहा है तो वहीं वाहन चालक भी नियमों का पालन करने में अब रूचि दिखाते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर न रखने के लिये अवैध अस्थाई/स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिये जागरूक किया गया। वहीं उ.प्र. शासन के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का एआरटीओ कार्यालय से हेल्मेट रैली को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। मौके पर आमजन-मानस को यातायात नियमों के बारे में भी जागरूक किया गया कि वाहनों पर जातिसूचक, सम्प्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्तिजनक शब्द या चित्र जो मोटर वाहन अधिनियम में प्रतिबंधित है, का उपयोग न करें, चार पहिया वाहनों के शीशों पर काली फिल्म का उपयोग न करें, सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। इसके अलावा विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था के आदेश के अनुपालन में अभियान चलाकर जनपद ललितपुर में संचालित हो रहे ई-रिक्शों का सत्यापन किया गया। शुक्रवार को नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गयी तो वहीं पांच वाहनों को धारा 207 के तहत सीज किया गया। कार्यवाही के दौरान जाति सूचक, समप्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्ति जनक शब्द या चित्र लिखे हुये 31, ब्लैक फिल्म लगे हुये 08 वाहनों, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने पर 14, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर 07 व दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलने पर 62 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow