बिजनौर। यह पूरा मामला थाना हलदोर के झालू के पास का है जहां पर दो युवकों ने एक लड़की के साथ बलात्कार कर उसकी वीडियो बनाई थी जो कुछ समय बाद इन लड़कों ने यह वीडियो वायरल कर दी जिसकी सूचना लड़की के पिता ने पुलिस को दी*
झालू के रहने वाले हरेंद्र व नवेद नामक युवक ने झालू की रहने वाले एक लड़की के साथ*दुष्कर्म कर हरेंद्र ने तो लड़की के साथ बलात्कार किया वहीं नावेद नमक लड़के ने उसकी वीडियो बनाई उसके बाद लड़की को अपने पास बुलाने का दबाव बनाते रहे जिसके चलते लड़की ने अपने परिवार में यह बात*बताई और उसके पिता ने थाना हलदोर मैं दोनों युवकों की नाम जद तहरीर दी वीडियो वायरल के आधार पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।