फंदा दिखाकर अप्रैल फूल मना रहा था छात्र, टेबल खिसकी और आ गई मौत.......

Apr 3, 2024 - 18:38
 0  73
फंदा दिखाकर अप्रैल फूल मना रहा था छात्र, टेबल खिसकी और आ गई मौत.......
'संवाददाता-राकेश कुमार' इंदौर के मल्हारगंज इलाके में रहने वाला 18 वर्षीय अभिषेक रघुवंशी अपने दोस्त को अप्रैल फूल बनाने के उद्देश्य से अपने घर में एक फांसी का फंदा तैयार करता है… वह दोस्त को बेवकूफ बनाने के लिए वीडियो कॉल करता है…. वह दोस्त से कहता है देख मैं फांसी लगा लूंगा… लेकिन इसी वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान अचानक स्टूल खिसक जाती है और फांसी का फंदा सीधे अभिषेक के गले में फंस जाता है और चंद मिनटों के अंदर छात्र की मौत हो जाती है… एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने मीडिया को बताया कि घटना के तुरंत बाद दोस्त ने अभिषेक के परिजनों को जानकारी दी… वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया… फिलहाल घटनास्थल सील है और मोबाइल जब्ती में लेकर मल्हारगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow