रिपोर्ट -बबलू सेंगर -
जालौन। भगवान श्रीराम के जन्मभूमि तीर्थ अयोध्या में बने मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर गांवों में आयोजनों की शुरूआत हो गई है। ग्राम सिकरीराजा में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें भक्त धूमधाम से श्रीराम के जयकारे लगाकर भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए।
अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव और अन्य आयोजनों की शुरुआत हो गई है। रविवार को ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा में 151 कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के साथ ही प्रभू श्रीराम के दरबार की भव्य झांकी निकाली गई। कलश यात्रा के साथ रामभक्तों ने घर घर जा कर पीले चावल एवं प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता दिया और 22 जनवरी को घर घर में दीप जलाकर उत्सव मनाने और राम धुन के साथ श्रीरामचरित मानस, श्रीहनुमान चालीसा, सुंदरकांड आदि का पाठ करने की अपील की। गांव में निकाली गयी शोभायात्रा के दौरान भक्त डीजे पर बज रहे भजनों पर भक्ति रस में डूब कर जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। कंठ प्रिय गीतों को सुनकर गांव का माहौल प्रभु श्रीराम की भक्तिमय हो गया। इस मौके पर जिला प्रचारक आरएसएस शिवमजी, जिला मंत्री विश्व हिंदूू परिषद आचार्य तेजस, जिला कोषाध्यक्ष आशीष सेठ, मण्डल उपाध्यक्ष अरविंद व्यास सिकरी राजा, खंड समन्वयक धर्मेंद्र सिंह, कैलाश बाबू वर्मा, राजा भदौरिया, रानू राजावत, राकेश पटेल, बृजकिशोर वर्मा, ग्राम प्रधान आलोक वर्मा, यश पटेल, निखिल पटेल, रवि जादौन, सुमित वर्मा, हिमांशु दीक्षित, दीपक पटैरिया, निशा माहेश्वरी, नीलाम गुप्ता, अनीता दुबे आदि मौजूद रहे।