: बुलन्दशहर: ग्रेटर नोएडा से चार दिन पहले अपहरण हुए बच्चे का शव बुलंदशहर नहर मै मिला ।

May 5, 2024 - 15:13
 0  101
: बुलन्दशहर: ग्रेटर नोएडा से चार दिन पहले अपहरण हुए बच्चे का शव बुलंदशहर नहर मै मिला ।
लोकेशन जनपद बुलंदशहर यूपी स्लग : चार दिन पहले नोएडा से अपहरण हुए बच्चे का शव बुलंदशहर की नहर में मिला परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल : बुलन्दशहर: ग्रेटर नोएडा से चार दिन पहले अपहरण हुए बच्चे का शव बुलंदशहर नहर मै मिला 4 दिन पहले बच्चे का कार सवार बदमाशों ने किया था अपहरण। अपहरण की वारदात सीसीटीवी में हुई थी कैद। 2 दिन पहले परिवारजनों ने कार्यवाही की मांग को लेकर किया था बीटा 2 थाने का घेराव। आज बुलन्दशहर कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित नहर में मिला बच्चे का शव। बच्चे का शव मिलने से परिजनों में गम का कोहराम। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में हुआ था बच्चे का अपहरण। मासूम बच्चे की हत्या कर शव को नहर में फेंक कर बदमाश आसानी से फरार। वीओ : ग्रेटर नोएडा के व्यापारी कृष्ण शर्मा के बेटे 15 वर्षीय कुणाल का बुलंदशहर में मिला शव। चार दिन पहले कार सवार बदमाशों ने किया था अपहरण।घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी घटना,अपहरण कांड में लेडी डॉन भी बताई जा रही है शामिल। हत्या की जताई जा रही आशंका बदमाश आसानी से हुए फरार ग्रेटर नोएडा से फर्जी नंबर की लग्जरी कार में 15 साल के मासूम को बिठाकर ले जाते हुए नजर आए थे 5 वे दिन मिला मासूम बच्चे का शव ना रंजिश निकली ना मांगी गई कोई रकम कमिश्नरेट पुलिस की हाई-फाई पुलिसिंग फेल 10-10 टीम बच्चों को खोजने में कर रही थी काम परिवार में मचा कोहरा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar