ड्राइवर की औकात पूछने वाले शाजापुर कलेक्टर को हटाया, 19 दिन में बिना काम के सातवे अफसर........सीएम ने कहा था- ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं, एक घंटे बाद आया आदेश.......
"समाज के हर व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए सबके काम और भाव का बराबर सम्मान होना चाहिए".............. भोपाल। जबलपुर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कल भरी मीटिंग में कलेक्टर द्वारा एक ट्रक चालक के साथ की गई अभद्रता और उससे यह कहने कि तेरी औकात क्या है ? को बड़ी गंभीरता से लेते हुए आज कड़ा रुख अपनाया है और शाजापुर के कलेक्टर किशोर कन्याल को तत्काल प्रभाव से शाजापुर कलेक्टर के पद से हटा दिया और उन्हें शासन में उपसचिव के पद पर भेज दिया है उन्होंने कहा कि यह भाषा सुनकर मेरे मन मे बहुत पीड़ा हुई। उन्होंने कहा कि वायरल हो रहे वीडियो से तथा उसके अलावा भी मेरे संज्ञान में यह शाजापुर का मामला आया है। प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने कहा यह सरकार गरीबों की सरकार है। सबके काम के साथ ही उसके भाव का भी सम्मान होना चाहिए । उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में बैठक के दौरान अधिकारी द्वारा जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है वह सर्वप्रथम अनुचित है मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मानवता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में कतई बर्दाश्त के योग्य नहीं है मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं इस बात को दिमाग में रखकर हमेशा अधिकारी अपनी भाषा और व्यवहार का हमेशा ध्यान रखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे है । हम लगातार गरीबों की सेवा कर रहे है।
What's Your Reaction?